logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Triangle
ट्राएंगल
त्रिकोण के आकार में मुड़ी हुई लोहे की छड़ जिसे एक छोटी लोहे की छड़ी से बजाया जाता है।

Trio
त्रिक, तिकड़ी
तीन गायकों अथवा वाद्यों का समूह या उनके लिए पाठ।

Triplet
त्रिबंध (चिह्र)
तीन स्वरों का ऐसा समूह जिस पर सरल काल की एक मात्रा में बजाने के लिए चिह्र लगाया गया हो।

Triple time
त्र्यस्र काल
पाश्चात्य संगीत के वे कालमान जिनके हर खंड में तीन अर्धांशमात्रिक (minim) या तीन चतुर्थांशमात्रिक (crotchet) या तीन अष्टांशमात्रिक (quaver) इत्यादि हों।

Tritone
त्रिस्वरक
तीन पूर्ण स्वरों का अन्तराल जो चौथे तक पहुंचे जैसे ग से ध या सा से म।

Troppo
अतिशय (संकेत)
किसी भी संकेत को अतिशयता से पालन करने का संकेत। प्रायः इसका प्रयोग नकारात्मक रूप में होता है।
देo non troppo

Trumpet
ट्रंपेट
तीन कपाट (वाल्व) वाला धातुनिर्मित सुषिर वाद्य।

Tune
धुन
स्वरों का प्रभावकारी अनुक्रम।

Tuning
समस्वरण
स्वर मिलाना।

Tuning fork
स्वरित्र द्विभुज
दो भुजाओं वाला एक धातुनिर्मित यंत्र जो एक निर्दिष्ट आन्दोलन संख्या के स्वरोत्पादन के लिए प्रयुक्त होता है।


logo