logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

So prano
उच्चतम परास
नारी कंठ अथवा कुछ विशेष वाद्यों की ऊँची ध्वनि का परास।

Sordino
उपशामक
देo mute

Sostenuto (=tenuto)
स्थिरीकरण (निर्देश)
किसी स्वर को निर्दिष्ट समय तक जारी रखने का निर्देश।

Sotto
अतिमंदन (निर्देश)
ध्वनि को अत्यधिक मंद करने का निर्देश।

Sound board
अनुनाद पटल
पियानो, आर्गेन या हार्प जैसे यंत्रों का लकड़ी का वह तख्ता जिस पर तंत्रियाँ लगी रहती हैं।

Sound hole
ध्वनि विवर, ध्वनि विदर
तंत्रवाद्यों की तबली पर (f) आकार का कटाव।

Sound post
ध्वनि स्तंभिका
वायलिन प्रकार के वाद्यों की तबली तथा पीठ के मध्य में सीधा खड़ा एक बेलनाकार लकड़ी का टुकड़ा।

Space
रेखांतर
रेखा स्वरलिपि में किन्हीं दो रेखाओं के बीच का अवकाश।

Spiccato
उच्छलित (संकेत)
धनुर्वाद्यों को बजाते समय गज को इतनी तेजी से चलाने का संकेत कि वह उछलने लगे ताकि स्वरों में तीव्र गति से अबद्धता आ जाए।

Spinet
स्पिनेट
हार्पसीकार्ड का आद्य रूप।


logo