logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Subject (=theme)
प्रधानांग
संगीत रचना का वह प्रधान स्वरबिम्ब जिसका आगे विस्तार किया जाता है।

Submediant (=super dominant)
षष्ठक
सप्तक का छठा स्वर।

Sul ponticello
घुड़च तक (निर्देश)
गज को यथासंभव घुड़च के पास ले जाकर बजाने का निर्देश।
देo bridge
देo ponticello

Summational tone
संकलित (यौगिक) अनुनाद
दो प्रबल निनादित स्वरों के सह-अनुनादस्वरूप सुनाई देने वाला सूक्ष्म नाद जो दोनों मूल स्वरों में होने वाले आन्दोलनों के योग के फलस्वरूप होता है।

Super dominant
देo submediant

Super tonic
द्वितीयक स्वर
किसी मेल का द्वितीय स्वर।

Sympathetic
अनुकंपी
अनुनाद के कारण उत्पन्न आन्दोलन, ध्वनि सहनाद आदि।

Symphony
सिंफनी
एक विस्तृत गम्भीर वाद्यवृन्द रचना जिसके प्राय: तीन-चार भाग होते हैं। यह प्रायः सोनाटा रूप में होता है।

Syncopation
लय-वैषम्य
रचना में लय का असमान रूप जिसके फलस्वरूप बलाघात का स्थल परिवर्तित हो जाता है।

Tacent
निष्क्रियता (निर्देश)
गायक या वादक विषेश को निष्क्रिय रहने का निर्देश।


logo