logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Sforzando
सबलता (चिह्र)
किसी एक स्वर या स्वर-संघात पर विशेष बल देने का संकेत जो निम्न प्रकार का होता है :--

Shake-trill
ज़मज़मा (चिह्र)
किसी मुख्य स्वर में आगामी स्वर की निरन्तर कन देने की प्रक्रिया तथा इसका चिह्र।

Sharp
शार्प, तीव्र
शुद्धावस्था से आधा स्वर चढ़ाकर विकृत किया गया स्वर। इसका चिह्र पाश्चात्य संगीत में इस प्रकार है :--

Short score (piano part)
संक्षिप्त पाठ, पियानो पाठ
संगीत रचना का ऐसा एक साथ लिखा हुआ पाठ जिसमें स्वरलिपि रेखाओं के दो समूहों को बंधनी से आबद्ध किया जाता है।

Si=te
नि, निषाद
सप्तक का सातवाँ स्वर।

Sight reading
लिपि-पठन
रेखा स्वरलिपि पर अधिकार पाने के लिए अभ्यास करना।

Signature tune
पहचान धुन
कार्यक्रम आरम्भ होने से पूर्व प्रस्तुत की जाने वाली वह विशिष्ट धुन जो कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले माध्यम (संस्था आदि) की परिचायक होती है।

Similar motion (=parallel motion)
समदिश संचार
किसी धुन के दो ऐसे अंशों का सहचलन जिन दोनों का क्रम एक जैसा हो अर्थात् या तो दोनों आरोह क्रम में हों या अवरोही क्रम में।

Simile
यथापूर्व (निर्देश)
किसी टुकड़े को पहले की तरह प्रस्तुत करने का निर्देश।

Simple time
सरल काल
पाश्चात्य संगीत के वे कालमान जिनका हर खंड दो से विभाजित हो सके।


logo