logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Pentatonic scale
औडव ग्राम
पाँच स्वरों का ग्राम।

Perfect cadence
देo cadence

Percussion
आघात वाद्य
ऐसे वाद्य जिनमें हाथ अथवा लकड़ी से आघात करने पर ध्वनि निकलती है।

Pesantemente
दृढ़तापूर्वक (निर्देश)
संगीतांश को दृढ़तापूर्वक बजाने का निर्देश।

Phrase
स्थाय
धुन की सब से छोटी इकाई।

Phrasing
स्थायकरण
धुन में छोटी इकाइयों का विन्यास।

Piacere (=pleasure)
यथेच्छ (निर्देश)
वाद्यकार को अपनी वांछित लय में संगीतांश प्रस्तुत करने का निर्देश।

Piacevole (=agreeable)
स्वाभाविक (निर्देश)
गाने-बजाने में सुविधा और मधुरता को ध्यान में रखने का निर्देश।

Planette (=pianino)
छोटा पियानो
एक छोटे आकार का पियानो।

Piangendo (=weeping)
विलाप (निर्देश)
करुणापूर्ण गायन या वादन का निर्देश।


logo