प्राचीन चर्च संबंधी अथवा अनुष्ठान संबंधी वाद्यसंगीत विहीन, मुक्त लयवाला गान जिसमें सहस्वरता नहीं होती।
Plectrum
जव्वा; मिज़राब
सींग, लकड़ी, हाथीदांत या किसी अन्य धातु का वह टुकड़ा या तार जिससे तंत्री को छेड़कर ध्वनि निकाली जाती है। इसे अंगुलियों में पकड़ा जा सकता है (जव्वा) अथवा अंगुलियों पर पहना जा सकता है (मिज़राब)
Poco a poco (little by little)
धीरे-धीरे (निर्देश)
किसी संकेत के क्रियान्वयन को शनैः शनैः सम्पन्न करने का निर्देश।
Point
अग्रक, नोक
गज की नोक।
Polyphony
बहुध्वनिकता
दो या दो से अधिक धुनों का सहमिश्रण जिसमें धुनें एक साथ सहस्वरतापूर्ण होते हुए भी स्वतंत्र होती हैं और अलग अलग गायकों द्वारा प्रस्तुत की जाती हैं।
Polytonality
बहुआधार-स्वरता
सहस्वरता वाले प्रबंध के अलग अलग भागों में अनेक आधार स्वरों का आभास।
Pomposo (=pompously)
वैभवपूर्ण (निर्देश)
शानदार तरीके से प्रस्तुत करने का निर्देश।
Ponticello
घुड़च
तंत्री वाद्य का उत्तर मेरु।
Portamento
मीड़, सूत
एक स्वर से दूसरे स्वर तक, दोनों स्वरों के बीच की सारी ध्वनियों को छूते हुए पहुंचना।
Portative organ
छोटा आर्गेन, सुवाह्य आर्गेन
छोटा आर्गेन जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सके।