logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Resolution
समाधान
कुसंघाती स्वरों के कारण उत्पन्न अधीर अवस्था से मुक्ति पाने के लिए नए संघात का अनिवार्य (तथा सहज) प्रयोग।

Resonance
अनुनाद
किसी स्वर के उत्पन्न होने पर उसी आवृत्ति वाले अन्य तारों आदि का झंकृत स्वर।

Rest
विश्राम
संगीत में किसी स्थल पर निश्चित मात्राओं के लिए निस्तब्ध विराम की अवधि।

Retardando (=rallentando)
देo rallentando

Rhapsody
रैप्सोडी
ऐसी वाद्य रचना जिसका रूप काफी कुछ अनियमित होता है।

Rhythm
छंदगति
संगीत का वह पक्ष जो कालतत्व को अभिव्यक्त करता है।

Romantic (period)
रूमानी (युग)
पाश्चात्य संगीत में अठारहवीं शताब्दी के अन्त और उन्नीसवीं शताब्दी के आरम्भ का काल।

Rondo
रोन्डो
संगीत रचना की शैली विशेष जिसमें एक प्रमुख विषय को सामने रखकर अन्य विषयों को प्रस्तुत करते हुए फिर उसी विषय को दोहराया जाता है।

Root note
मूल स्वर
स्वर-संघात का आधार-स्वर।

Rubato
लय विलास (निर्देश)
एकल प्रस्तुतकर्ता द्वारा, निर्दिष्ट लय के बन्धन से हटकर, निर्धारित कालावधि में स्वछन्द लयव्यवहार।


logo