logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Progression
वर्धन
रचना में स्वर, स्वरसंघात आदि का आगे बढ़ना।

Proportion
समानुपात
स्वरों की आवृत्ति (आन्दोलन संख्या) का पारस्परिक अनुपात।

Psalmody
रखीटीय भजनशास्त्र
ईसाई भजनों का शास्त्रीय अध्ययन।

Quality (=timbre=tone quality)
ध्वनिगुणता, काकु, ताम्बर
ध्वनि का वह गुण जिससे अलग-अलग गायक/वाद्य की ध्वनि की तारता और प्रबलता के एक होते हुए भी प्रत्येक ध्वनि के स्रोत की पहचान हो सके।

Quarter note
पादमात्रिक, चतुर्थांश मात्रिक
देo crotchet

Quarter tone
श्रुति
देo microtones

Quarduplet
चौबन्ध
चार स्वरों का ऐसा समूह जिस पर त्रिकाल के किसी खंड में एक मात्रा में बजाने के उद्देश्य से निम्न चिह्र लगाया गया हो। :--

Quartet
चतुष्क, चतुर्वृन्द
चार गायकों अथवा वाद्यों का समूह या चार वाद्यों के लिए पाठ।

Quaver
अष्टमांश, अष्टांशमात्रिक
पाश्चात्य संगीत में अष्टमांश मात्राकाल को अभिव्यक्त करने वाला चिह्र जिसका स्वरूप इस प्रकार होता है :--

Qu intet
पंचक, पंचवृन्द
पाँच गायकों अथवा वाद्यों का समूह या पाँच वाद्यों के लिए पाठ।


logo