1. प्रभार, खर्च, व्यय : बेचे गए माल अथवा प्रदत्त सेवाओं के लिए क्रेता अथवा उपभोक्ता से माँगी गई रक़म; लोकोपयोगी सेवाओं के लिए उपभोक्ताओं से वसूल की जाने वाली रक़म।
2. गहन : कंपनी अधिनियम के प्रसंग में, बंधक।
Chargeable
प्रभार्य
किसी लेखा विशेष में डाले जाने योग्य; ख़र्च अथवा देयता के रूप में माने जाने योग्य।
Charted ship
चार्टरित जहाज़, भाटकित जहाज़
वह पोत जिसके स्वामी ने उसे एक निश्चित मार्ग या अवधि के लिए किसी पक्ष को किराए पर दे दिया है।
Charter party
चार्टर पार्टी
पोत के स्वामी और पोत को किराए पर लेने वाले पक्ष के बीच संपन्न क़रार जिसमें पूरे पोत के उपयोग तथा किराए की अदायगी आदि से संबंधित शर्तों का उल्लेख रहता हैं।
समान. contract of affreightment
Cheap money
1.सस्ती मुद्रा 2. अल्प ब्याज-दर
1. सस्ती मुद्रा : वह स्थिति जिसमें क़ीमतें बढ़ जाने के कारण मुद्रा की क्रय-शक्ति घट गई हो।
2. अल्प ब्याज-दर : वह स्थिति जिसमें ब्याज-दर कम होने के कारण कर्ज़ सरलता से मिल जाता है।
तुल. दे. tight money
Cheap money policy
अल्प ब्याज-दर नीति
केंद्रिय बैंक द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बैंक दर को घटा कर रोज़गार और व्यापार को बढ़ावा देने का प्रयास।
Cheque
चैक
चैक किसी बैंक के नाम लिखा गया माँगदेय विनिमय-पत्र हैं। विनिमय-पत्र की भाँति चैककर्ता भी इस पर अपने हस्ताक्षर करता है और इसमें उल्लिखित रक़म को निर्दिष्ट व्यक्ति या उसके आदेशिती अथवा धारक को, माँगने पर, अदा करने की बैंक को अशर्त आज्ञा देता है।
cheque के विभिन्न प्रकारों के लिए दे. bearer cheque, crossed cheque, open cheque, order cheque, stale cheque.
Circulating capital
प्रचल पूँजी
चालू परिसंपत्तियों में निविष्ट राशि जैसे प्राप्य बिल, रोकड़ बाक़ी आदि।
तुल. दे. fixed capital
Circulating capital goods
प्रचल पूँजी पदार्थ
ऐसी परिसंपत्तियाँ जो अल्पकालीन उपभोग में समाप्त हो जाती हैं जैसे, ईंधन।
Class rate
वर्ग दर
अ - (बीमा) किसी विशेष वर्ग की जोखिम के बीमे के लिए लागू होने वाली प्रीमियम-दर।
आ - (परिवहन) किसी लोक वाहक द्वारा वर्गीकृत वस्तुओं की ढुलाई के लिए वसूल किया जाने वाला भाड़ा।