logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Book-Table
पुस्तक मेज
एक ऐसी आयताकार, गोलाकार या षट्कोणीय मेज जिसके ऊपर स्थित खाने या तो खुले हों या पल्लेदार हों।

Book-Wing
रहल, पुस्तक पीठिका
दो फलक वाली खोंचेदार काष्ट की पुस्तक पीठीका।

Boolean Algebra
बूलीय बीजगणित
बूलीय तर्क आधारित गणना पद्धति। इस गणक को बूलीय ऑपरेटर या बूलीय प्रचालक कहते है।

Boolean Operator
बूलीय ऑपरेटर, बूलीय प्रचालक
देखिए बूलीय एलजेबरा।

Boom-Mic
बूम-माइक
एकदिशीय माइक जो कैमरे पर क्षौतिज स्थिति में लगा होता है। यह किसी चलायमान वस्तु से उतपन्न हुई आवाज या दूर स्थित किसी वस्तु की आवाज को ग्रहण करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

Boot Strap
निवेश प्रक्रिया, बूट स्ट्रैप
एक डिस्क, युक्ति अथवा वह सामान्य प्रक्रिया जोकि एक कंप्यूटर की क्षमता को सुनिशिचत करने में अग्रणी भूमिका निभाती है।

Border
बेलबूटेदार किनारा
किसी पैनल, फेम, वस्त्र या डिजाईन के किनारों को अलमकृत करने के लिये बेलबूटेदार मोटिफ।

Bottom Lighting
तल प्रकाश
इसमें वस्तु पर ऊपर से प्रकाश डालने के बजाय ग्राउडं ग्लास के माध्यम से कंपाउंड टबल के नीचे से प्रकाश डाला जाता है और इस प्रकार छायाकृति प्राप्त की जाती है।

Bow Window
बो विंडो
धनुषाकार खिड़की।

Brace
टेक
स्टृडियो फर्श पर फट्टों को टेक देने अथवा धंसा कर बिठाने के लिये उपयोग में लाई जाने वाली या पाईप।


logo