logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Dramatics-Film and Television (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Boat Bed
नौका शैय्या
एक शैय्या कोष्ठ में रखा पलंग जिसका लंबा पहलू ही दिखाई देता है।

Boat Shaped Table
नौकाकार मेज
एक ऐसी आधुनिक मेज जिसका प्रयोग सम्मेलनों में या खाना खाने के लिए होता है।

Body Make-Up
शारीरिक रूप सज्जा
एक अपारदर्शौ या पाउडर द्वारा की गई सज्जा। अपारदशौ द्व पेन केक की तरह का एक सज्ज आधार होता है।

Boister
गाव तकिया, मसनद
लंबा बेलनाकार भारा हुआ तकिया।

Bolster Arm
मसनदी हत्था
किसी कुर्सी या शैय्या के हत्थे की गावतकियानुमा बनावट।

Bombay Furniture
बॉम्बे फर्नीचर
भारत में 1740 (मुगल साम्राज्य के पतन) के बाद बनने वाला फर्नीचर। यह फर्नीचर फ्रांसीसी और पुर्तगाली शैलियों का मिश्रण होता था जिसकी सतहों पर भारतीय दस्तकारी का बारीक का बारीक काम होता था। इसका आगमन भारत में फ्रांस, इंगलैंड के प्रभाव से हुआ।

Bond
बांड, बंध
वस्तु अथबा बल जो बाँधता अथवा नियंत्रित करता है।

Bone Condution Hearing
अस्थि चालन श्रवण
कान के अंदर की अस्थि सुनी गई आवाज से कंपित होती है। यह कान के अंदर के ट्रव में गति प्रदान करती है और इससे श्रवण की अनुभूति होती है।

Bonnet Tile
अर्धगोलाकार खपरैल
छत या छज्जे के लिये उपयोग में आने वाली घुमावदार खपरैल।

Book (Dummy)
डमी किताब
1. पुस्तक जैसा दिखने वाला दफ्ती के टुकडों से बना अकार। 2. दो तखतों के कोण को कम करने के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द।


logo