logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Cash against documents (C/D)
अदायगी पर प्रलेख, भुगतान पर प्रलेख
बिक्री की वह शर्त जिसके अनुसार माल की बिल्टी सौंपते समय ख़रीदार से माल की क़ीमत जमा करा ली जाती है। प्रायः यह बैंक या वी. पी. पी. के माध्यम से होता हैं।समान. documents against payment (D/P)

Cash and carry
नक़द दो माल लो
बिक्री की एक शर्त जिसके अनुसार ख़रीदार को माल ख़रीदते समय ही नक़द भुगतान करना होता है और माल उठाकर ले जाने का प्रबंध भी ख़ुद करना पड़ता है।

Cash basis accounting
नक़दी-आधार लेखाकरण
लेखाकरण की एक पद्धति जिसके अंतर्गत आमदनी और ख़र्च की मदें, नक़द प्राप्ति अथवा भुगतान के समय को आधार मानकर ही बहियों में दर्ज की जाती है; वे किस अवधि से संबंधित हैं, इसका विचार नहीं किया जाता। भारतीय लेखा पद्धति मूलतः इसी सिद्धांत पर आधारित है।
तुल. दे. accrual baisi accounting

Cash before delivery (C.B.D)
सुपुर्दगी-पूर्व अदायगी
बिक्री की एक शर्त जिसके अनुसार ख़रीदार को माल की सुपुर्दगी लेने से पहले क़ीमत का भुगतान करना होगा।

Cash book
रोकड़ बही
मूल प्रविष्टियों की एक बही जिसमें नक़द प्राप्तियों और भुगतानों का अभिलेख रखा जाता है।

Cash budget
नक़दी बजट
किसी आगामी अवधि में होने वाली नक़द प्राप्तियों, किए जाने वाले भुगतानों तथा अवधि के अंत में संभावित रोकड़ बाक़ी का अनुमान।

Cash discount
नक़दी बट्टा, रोकड़ बट्टा
ख़रीदे गए माल की क़ीमत का तुरंत भुगतान कर देने पर विक्रेता द्वारा ख़रीदार को दी गई छूट।

Cash flow
नक़दी प्रवाह
कंपनी के लाभों और मूल्यह्रास के लिए विनियोजित निधियों का योग। इस रूप में यह कंपनी द्वारा जनित वह राशि है जो संयंत्र और उपस्कर के आधुनिकीकरण और विस्तार में निवेश के लिए तथा कार्यशील पूँजी के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।

Cash in hand
हाथ रोकड़, रोकड़ शेष
करेन्सी, परक्राम्य चैक आदि के रूप में प्रतिष्ठान के पास मौजूद नक़दी।

Cash in transit
मार्गस्थ रोकड़
एक पक्ष द्वारा किसी अन्य पक्ष को भेजी गई अथवा उससे मिलने वाली नक़द राशि या चैक जो अभी अपने गंतव्य पर न पहुँचकर कहीं मार्ग में है।


logo