logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Vanijya Paribhasha Kosh (English-Hindi)

Capital-output ratio
पूँजी-निर्गत अनुपात
मूल्यह्रास घटाने के बाद प्रतिष्ठान के संयंत्र और उपस्कर का जो खाता मूल्य हो, उसका और प्रतिष्ठान के उत्पाद के सकल मूल्य का अनुपात। यह पूँजी-निवेश की मात्रा के निर्धारण तथा निविष्ट पूँजी की उत्पादिता के मापन के संदर्भ में प्रयुक्त होता है।

Capital receipts
पूँजीगत प्राप्तियाँ
प्रतिष्ठान में निविष्ट नई पूँजी, जमा रक़में, कर्ज़े के रूप में प्राप्त राशियाँ अथवा अचल परिसंपत्तियों की बिक्री से प्राप्त धन।

Capital redemption
पूँजी-वापसी, पूँजी-प्रतिदान
प्रतिदेय शेयरों, डिबेंचरों, बंधपत्रों आदि की चुकौती।

Capital turnover
पूँजी-आवर्त
किसी प्रतिष्ठान द्वारा की गई बिक्री तथा उसके बॉन्डों और शुद्ध मालियत के योग का अनुपात।
समान. investment turnover

Capital value
पूंजीगत मूल्य
किसी अचल परिसंपत्ति से प्राप्य अनुमानित आय-प्रवाह का बट्टागत मूल्य।

Card ledger
कार्ड खाता
जिल्दबंद खाते के बजाय कार्डों पर लेखे रखने की व्यवस्था जिसमें हर लेखे के लिए एक अलग कार्ड बना लिया जाता है और सभी कार्डों को क्रमपूर्वक लगाकर विशेष रूप से बनी दराज़ों में रखा जाता है।

Carried down (c/d)
अधोनीत, तलशेष
लेखा-अवधि की समाप्ति पर पृष्ठ के आरपार रेखा खींचने के पश्चात् नई लेखा-अवधि की प्रविष्टियाँ लिखने के पूर्व अंकित किया गया पिछली अवधि का लेखा-शेष।

Carried forward (c/f)
अग्रेनीत
अ - (कराधान) किसी मद में हुई ऐसी हानि जो संबंधित निर्धारण वर्ष में समायोजित न की जा सकी हो और इस कारण आगामी वर्ष या वर्षों की आय की आय में समायोजित की जानी हो।
आ - (लेखाविधि) एक खाते या पृष्ठ के भर जाने पर उसके जोड़ को दूसरे खाते या पृष्ठ पर ले जाने की क्रिया; लेखा-अवधि की समाप्ति पर किसी लेखे के जोड़ को अगली लेखा-अवधि के लेखे में अंतरित करना।

Cartel
उत्पादक संघ, कार्टेल
बाज़ार में एकाधिकारी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से स्वतंत्र उत्पादक इकाइयों द्वारा बनाया गया स्वैच्छिक संगठन जो उत्पादित वस्तुओं ओर सेवाओं का परस्पर बँटवारा करके या वितरण के चरण में आपसी समझौते करके बाज़ार पर प्रभावी अधिकार करने का प्रयास करता है।

Cash account
रोकड़ लेखा, नकदी लेखा
वह लेखा जिसमें दिन भर के नक़द लेनदेन के नामे और जमा के जोड़ प्रविष्ट किए जाते हैं। इस लेखे का शेष 'हाथ रोकड़' कहलाता है जिसका अर्थ है कि खजांची की पेटी में रोकड़ लेखे के शेष के बराबर रक़म मौजूद होनी चाहिए।


logo