वे संचित पदार्थ जो अन्य वस्तुओं के उत्पादन में प्रयुक्त होते हैं; प्रतिष्ठान की स्थायी परिसंपत्तियाँ।
समान. producers' goods
Capital inflow
पूँजी-आगमन, पूँजी अंतर्वाह
किसी देश अथवा उद्योग विशेष में निवेश के लिए नई पूँजी का आना।
तुल. दे. capital outflow
Capital -intensive industry
पूँजी-प्रधान उद्योग
वह उद्योग जिसमें श्रम की तुलना में पूँजी का प्रयोग भारी मात्रा में होता हो।
तुल. दे. labour-intensive industry
Capital issue
पूँजी-निर्गम
सरकार अथवा किसी कंपनी द्वारा जारी किए गए शेयर अथवा बंधपत्र।
Capitalization
पूँजीकरण
प्रतिष्ठान के प्रतिधारित लाभों और आरक्षित निधियों का बोनस शेयर जारी करके शेयरपूँजी में परिवर्तन।
Capitalized value
पूंजीकृत मूल्य
अ - प्रतिष्ठान की वार्षिक आय को किसी निश्चित (प्रायः प्रचलित) ब्याज-दर से भाग देने पर लब्ध मूल्य।
आ - अभिकलन की वह प्रक्रिया जिससे यह ज्ञात किया जाता है कि एक विशिष्ट वार्षिक आय अर्जित करने के लिए कितनी पूँजी का निवेश आवश्यक है ; उपर्यक्त पद्धति से निकलने वाली राशि।
Capital liability
पूँजीगत देयता
अ - किसी अचल परिसंपत्ति को ख़रीदने अथवा ऋण को चुकाने के लिए ओढ़ी गई दीर्घकालीन देयता।
आ - प्रतिष्ठान की निवल मालियत (net worth)।
Capital market
पूँजी-बाजार
दीर्घकालीन निवेश के लिए उपलब्ध प्रतिष्ठान सामूहिक रूप से पूँजी बाज़ार कहलाते हैं। इनमें बीमा कंपनियाँ, बचत-बैंक, निवेश बैंक, ट्रस्ट कंपनियाँ, शेयर-बाज़ार आदि सम्मिलित हैं।
Capital net worth (net worth)
निवल संपत्ति, निवल मालियत
प्रतिष्ठान की कुल परिसंपत्तियों के मूल्य में से उसकी देयताएँ घटाने के बाद जो राशि बचती है, वह प्रतिष्ठान की 'निवल संपत्ति' या 'निवल मालियत' कहलाती है।
Capital outflow
पूँजी-बहिर्गमन, पूँजी-बहिवहि
किसी देश अथवा उद्योग विशेष में लगी पूँजी को वहाँ से निकाल कर अन्य देशों अथवा उद्योगों में निविष्ट करना।
इसमें और 'पूँजी-पलायन' में यह अंतर है कि 'पूँजी-पलायन' भारी मात्रा में और पूँजी के अचानक निष्क्रमण के लिए प्रयुक्त होता है।