पेटी की आकृति वाला सुषिर वाद्य विशेष जिसे एक हाथ से धौंकनी को धौंकते हुए दूसरे हाथ की अंगुलियों से चाबियों को दबाकर बजाया जाता है।
Harmony
सहस्वरता
त्रिविम संगीत में ऐसी ध्वनियों का एक साथ प्रयुक्त होना जिनका अनुपात व संवाद, सांगीतिक दृष्टि से कर्णमधुर व सार्थक हो। इसके स्वरांकन में बाएं से दाएं के साथ-साथ ऊपर से नीचे लिखे हुए समस्त अंशों में पारस्परिक ध्वनि संवाद स्थापित होना आवश्यक है।
Harp
हार्प
एक पाश्चात्य ततवाद्य जिसमें तीनों सप्तकों के विभिन्न स्वरों के लिए अलग अलग तंत्रियाँ होती हैं।
Harplute
हार्पल्यूट
गिटार परिवार का एक ततवाद्य। 19बीं शताब्दी के प्रथम चरण में प्रचलित।
Harpsichord
हार्पसीकार्ड
पट्टिकाओं को अंगुलियों से दबा कर बजाया जाने वाला ततवाद्य। इसमें ध्वनि उत्पन्न होने की प्रक्रिया पियानो से भिन्न है।
Hexachord
षाड़व ग्राम
छः स्वरों की श्रृंखला जिसमें तीसरा और चौथा स्वर सदैव अर्ध स्वरांतर से और शेष स्वर पूर्ण स्वरांतर से पृथक होते हैं।
Horn (=French horn)
हार्न (फेंच हॉर्न)
मुख से बजाया जाने वाला धातु से बना एक सुषिर वाद्य।
Hymn
स्तोत्रगान
चर्च में सामूहिक रूप से गाई जाने वाली ईश्वर स्तुति।
Idyll
ग्राम्यगीत
चरवाहों के शांत ग्रामीण जीवन से सम्बद्ध संक्षिप्त संगीतमय रचना।