संगीतज्ञ की प्रत्युत्पन्नमति द्वारा सद्यःस्फूर्त आशु संगीत रचना।
Improvization (=extemporization)
देo extemporization
Incidental music
प्रासंगिक संगीत
नाटक के अभिनय के दौरान प्रस्तुत प्रयाण गीत, नृत्य-गीत, प्रेमगीत आदि।
Instrument
वाद्य, बाजा
संगीत में स्वर या ताल की अभिव्यक्ति के लिए बजाया जाने वाला यन्त्र।
Interlude
अन्तःसंगीत, मध्यवर्ती संगीत
(1) नाटक के किन्हीं दो अंकों के बीच की अवधि में प्रयुक्त संगीत।
(2) गीत की पंक्तियों अथवा उसके स्थाई और अन्तरा के बीच का वाद्य संगीत।
Interrupted cadence
देo cadence
Intonation
सुरीलापन
सुर में गाए या बजाए जाने की विशेषता।
Introduction
प्रास्ताविक संगीत
किसी सांगीतिक रचना का प्रारम्भिक अंश जो उस रचना की प्रस्तुत करते समय प्रायः मंदगति में गाया या बजाया जाता है। इसका प्रयोग विशेष कर पाश्चात्य संगीत की सिंफनी और सोनाटा आदि संगीत विधाओं के प्रारम्भ में होता है।
Inversion
विलोमन
पाश्चात्य स्वरांकन पद्धति में दो स्वरों में किसी एक स्वर की एक सप्तक नीचा या ऊँचा करना।