विभिन्न वाद्यों द्वारा प्रस्तुत आशुकल्पनाप्रधान वाद्य-संगीत।
Key
(1) आधारक :
पाश्चात्य संगीत में षड्ज संक्रमण पद्धति का केन्द्र स्वर।
(2) परदा :
आर्गेन, हारमोनियम व एकार्डियन आदि वाद्य यंत्रों में प्रयुक्त पट्टियाँ जिन्हें हाथ की अंगुलियों से दबाने पर स्वर उत्पन्न होते हैं।
Key-board
स्वरपटल
पियानो, आगन, हारमोनियम व एकार्डियन आदि वाद्यों में क्रमानुसार स्थित पट्टिकाओं का समूह; उक्त वाद्यों का वह भाग जिस पर स्वर पट्टिकाएं क्रमानुसार स्थित रहती हैं।
Key note=tonic note
केन्द्र स्वर, आधार स्वर
स्वरपटल के किसी भी ग्राम का वह प्रथम व आधार स्वर जिसके नाम से ही वह स्वरग्राम विशेष जाना जाता है।
Key-signature
आधार स्वर चिह्र
केन्द्र स्वर व आधारक की तारता का द्योतक चिह्र। पाश्चात्य स्टाफ स्वरांकन पद्धति में लिखित संगीत रचना का प्रारम्भिक तीव्र या कोमल स्वर चिह्र उसके आधार स्वर का द्योतक होता है।
La-(=lah)
ध, धैवत
सप्तक का छठा स्वर।
Lament
विलाप गीत, शोक गीत
मृत्यु के अवसर पर बजाया जाने वाला विषादपूर्ण गीत। स्काटलैंड और आयरलैंड में ग्राम्य संगीत के रूप में प्रचलित। प्रायः यह मशकबीन (बैगपाइप) पर बजाया जाता है।
Larghetto
प्रविलंबित
विलंबित और अतिविलंबित के बीच की 60 से 66 मात्रा प्रति मिनट वाली धीमी लय।
Largo
अतिविलंबित
40 से 60 मात्रा प्रति मिनट वाली बहुत धीमी लय।
Leading note
सप्तम स्वर
संगीत में प्रयुक्त सप्तक का सातवाँ स्वर जिसकी प्रवृत्ति साधारणतया आधार स्वर की तरफ होती है। इसी कारण इसको leading note कहा जाता है।