logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Melody
धुन
कर्णप्रिय तथा लयबद्ध संगीत।

Meno
न्यून
लय, प्रबलता, जीवंतता आदि को कम करने के लिए प्रयुक्त निर्देश।

Metronome
गतिमापी, मेट्रोनोम
लय-प्रदर्शक यंत्र विशेष जो (दीवाल घड़ी की भांति) दोलक की सहायता से लय और मात्रा को प्रदर्शित करता है।

Mezzo
अर्ध
प्रबलता आदि को लगभग आधा करने के लिए प्रयुक्त निर्देश।

Microtones
श्रुति
आधे स्वर से कम कोटि (डिग्री) के स्वर।

Minim
अर्धांशमात्रिक
पाश्चात्य स्वरांकन पद्धति में आधी मात्रा का सूचक चिह्र जिसका परिमाण एकमात्रिक (सेमीब्रेव) का आधा होता है। इसका चिह्र इस प्रकार है :--

Minor chord
लघुसंघात
षड्ज, कोमल गांधार, पंचम और तार षड्ज स्वरों के अनुपात वाला स्वर संघात।

Minor scale
लघुमेल
कोमल गांधार वाला मेल जिसके दो प्रकार है :-
(1) हारमोनिक लघुमेल-सा रे ग म प ध नी सां वाला मेल।
(2) मैलोडिक लघुमेल - सा रे ग म प ध नी सं, सं नि ध प म ग रे सा वाला मेल।

Minuet
मिन्युएट
(1) यूरोप का ग्रामीण नृत्य विशेष।
(2) वर्तमान पाश्चात्य संगीत कृतियों का त्र्यस्र जातीय अंश विशेष।

Mixed cadence
देo cadence


logo