logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Western Music Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Motif/motive
अभिप्राय
संगीत रचना की आधारभूत कल्पना।

Motion
स्वर संचार
संगीत रचना में स्वरों का संचलन।
देo contrary motion, oblique motion, similar motion

Mouthpiece
मुखिका
मुख से बजाए जाने वाले सुषिर वाद्यों का वह अंश जिसे होंठ और मुख से फूँका जाता है।

Movement
संभाग
किसी बृहद संगीत रचना का स्वयं में परिपूर्ण एक भाग।

Musica figureta
अलंकृत संगीत
(1) मुक्त सहचलन द्वारा सुसज्जित संगीत।
(2) मध्यकालोन पाश्चात्य संगीत में विभिन्न स्वरालंकारों से सज्जित गीत की सहज रचना।

Musica mensurata
मित संगीत
काल परिमाणबद्ध, नपा-तुला, सहचलनयुक्त संगीत।

Musicology
संगीतविज्ञान
वह विज्ञान जिसमें संगीत की रचना, प्रयोग तथा सिद्धान्तों का विवेचन होता है।

Mute=sordino
मंदीकारक
वाद्य यंत्रों की ध्वनि को कम करने की युक्ति।

Natural
(1) शुद्ध : वह स्वर जो विकृत न हो।
(2) प्रतिवर्तक (चिह्र) : वह चिह्र जिसे स्वर के पूर्व लगाने से विकृत स्वर शुद्ध हो जाता है।

Neo-modal
नव-मेल युक्ति
धुन एवं सहस्वरता का आधुनिक प्रचलित नवीनतम प्रकार।


logo