logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Affinity
बंधुता
दो भिन्न टैक्सोनों के बीच की समानता।

Alatocarpus
ऐलेटोकार्पस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पमोप्सिडा वर्ग का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के ये बीज चपटे होते हैं।

Aldanophyton
ऐल्डैनोफाइटॉन
संवहनी पादपों का एक वंश जिसे विभिन्न वैज्ञानिकों ने अलग अलग गणों में रक्खा है। कैम्ब्रियन युग के ये पौधे सबसे पुराने संवहनी पादप हैं। प्ररोह में लघुपर्ण होते हैं तथा जननांग अभी तक नहीं मिल पाए हैं।

Alete
अरहीन
(परागाणु) जिसमें चतुष्क (टेट्रैड) का चिह्न न हो।

Aletes
एलिटीज
महाप्रभाग्र वैरीजमितान्टीज का एक प्रभाग; जिसके सदस्यों में चतुष्क (टेट्रैड) चिह्न नहीं होता।

Aletesacciti
ऐलेटीसेक्काइटी
प्रभाग सेक्काइरीज का अधोप्रभाग जिसके सदस्य ऐसे एककोशिकीय पराग होते हैं जिनमें चतुष्क आदि कोई भी चिह्न नहीं होता।

Alethopteris
ऐलीथॉप्टेरिस
पैलियोजोइक युग के पर्णांगवत् पर्ण समूह का वंश। ये पर्ण बहुशः पिच्छकित (पिन्नेट) होते हैं। ये मंडुलोसा जैसे टेरिडोस्पर्मो की पत्तियाँ हैं।

Algae
शैवाल, एल्गी
क्लोरोफिल धारी थैलोफाइटा। ये प्रीकैम्ब्रियन युग में उदित हुए और आज तक वर्तमान हैं। इनके कई जीवाश्मी सदस्य हैं तथा चूनापत्थर व पैट्रोलियम के निर्माण में इनका योगदान है। प्रमुख जीवाश्मी वंश ये हैं- हैलीमेडा, पार्किया, सोलीनोपोरा, पैलियोपोरेला, पैलियोकैरा, प्रोटोसैल्वीनिया तथा कई डाएटम वंश।

Algal limestone
शैवालीय चूना पत्थर
कैल्शियम-स्रावी शैवालों से बना चूना पत्थर।

Algal reef
शैवाल भित्ती
शैवालों के अवशेष से बनी हुई भित्ति जैसी चट्टान।


logo