logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Ibkya
इबक्या
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इबक्येलीज़ गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों में कूट एकलाक्षी अक्ष से सर्पिल क्रम में पार्श्वक शाखाएँ निकलती हैं। उर्वर शाखाओं के सिरों पर प्रति-अंडाकार बीजाणुधानियाँ होती हैं।

Ibkyales
इबक्येलीज़
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक गण। डिवोनियन युगीन यह वर्ग ट्राइमेरोफाइटॉप्सिडा व हाईनिएलीज़ के बीच का है तथा इसे स्फीनॉप्सिडा का आदि गण माना जाता है। प्रारूपिक वंश है इबक्या।

Ice age
हिम युग =glacial age

Imbricate
कोरछादी
(अंग) जिसके किनारे अपने जैसे दूसरे अंग के किनारों को विविध प्रकार से ढके रहते हैं।

Impression
मुद्राश्म
जीवाश्म प्रकार, जो शैलों पर जीव की छाप के रूप में होते हैं।

Inaperturate
अछिद्रिल
(परागाणु सतह) जिसमें छिद्र न हों।

Index fossil
सूचक जीवाश्म
सीमित भूवैज्ञानिक काल में विद्यमान जीवाश्म जिनकी उपस्थिति शैल की आयु को सूचित करती है। ये सीमित विशेषसंस्तर में विस्तृत रूप में पाए जाते हैं। उदा. उपरि डिवोनियन युग का सूचक जीवाश्म आर्केइयॉप्टिरिस।

Indocarpus
इन्डोकार्पस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसौप्टेरिडेलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के इन बीजाण्डों के वृत्त छोटे होते हैं।

Indusium
सोरसछद
सोरस को ढकने वाला बाह्यत्वचीय प्रसार।

Inflorescence
पुष्पक्रम
(1) वृन्त पर फूलों का विन्यास।


logo