logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Vallecular Canals
वैलीकुली नाल
कुछ स्फीनॉप्सिडों के तने के वल्कुट के वातावकाश।

Valmeyorodendron
वाल्मेयोरोडेंड्रॉन
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग के इन पौधों को प्रोटोलेपिडोडेन्ड्रेलीज तथा लेपिडोडेन्ड्रेलीज के बीच का माना जाता है।

Variegerminantes
वैरीजर्मिनान्टीज़
परागाणु महाप्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जो निकटस्थ ध्रुव के अलावा अन्य किसी भी पार्श्व में अंकुरित हो सकते हैं। उदा. पातोनिईस्पोराइटीज

Vascular plants
संवहनी पादप = tracheophytes

Vascular Segment
संवहन खंड
जाइलम का संपूल जिससे पर्णारेश (लीफट्रेस) बनता है।

Vasiculomonoraditi
वेसीकुलोमोनोरैडिटी
परागाणु अधोप्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें सैक्कस होता है तथा एक अर चिह्न होता है।

Velum
गुंठिका
कोई परदा विशेषकर एक्साइन की तहदार ऊपरी परत जो परागाणु को ढँके रहती है।

Venation
शिरा विन्यास
पत्ती पर शिराओं का क्रम। इनकी विशेषताओं के अध्ययन से जीवाश्मों की बंधुता और जाति इतिहास को समझने में मदद मिलती है।

Ventral
अभ्यक्ष
(परागाणु वि.) (परागाणु पार्श्व) जो चतुष्क के बाहर वाली दिशा में हो।

Verrucati
वैरुकाटी
परागाणु उप अधोप्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनकी एक्साइन वेरुकोस होती है।


logo