logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Family
कुल, फैमिली
जीवों के वर्गीकरण की एक कोटि जो गण के नीचे और वंश के ऊपर है अर्थात् कई वंश मिल कर एक कुल बनाते हैं और कई कुल मिलकर एक गण। पादप कुलों के अंत में प्रायः ----ए सी लगा रहता है। उदा. कैलामाइटेसी, इक्वीसिटेसी।

Fenestrate
गवाक्षित
(पृष्ठ) जिसमें अनेक छिद्र हों; जैसे लिग्यूलीफ्लोरी का टैक्टम।

Fern like foliage
पर्णांगवत् पर्ण
कार्बनी तथा बाद के युगों के कई अनंतिम पत्र वंशों का समूह। आकार में ये पत्तियाँ पर्णांगों जैसी होती हैं किन्तु जननांग अभी तक नहीं खोजे जा सके हैं। इनका वर्गीकरण पर्ण के आकार, शिराविन्यास, पिच्छकों का विन्यास आदि लक्षणों पर होता है। इस समूह के कुछ वंश हैं - ऐलीथॉप्टेरिस पेकॉप्टेरिस, न्यूरोप्टेरिस व स्फ्रीनॉप्टेरिस।

Ficophyllum
फाइकोफिलम
संवहनी पादपों के ऐंजिओस्पर्मोप्सिडा वर्ग के मोरेसी कुल का एक वंश। क्रिटेशस तथा बाद के युग के ये पौधे आधुनिक वंश फाइकस सरीखे होते हैं।

Filicales
फिलिकेलीज़
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक गण। इसके पर्णांग गण का विकास कार्बनी युग में हुआ और इसके प्रतिनिधि आज भी विद्यमान हैं। मुख्य लक्षण हैं, सदस्यों का गुरुपर्णी, समबीजाणुक होना।

Filicopsida
फिलिकॉप्सिड़ा
संवहनी पादपों का एक वर्ग जिसका विकास डिवोनियन युग में हुआ और कुछ प्रतिनिधि आज भी विद्यमान हैं। सदस्य पादपों में भूमिगत राइजोम (प्रकंद); गुरुपर्णी खड़ा तना और बीजाणुधनियाँ होती हैं।

Fibriate
झालरदार
जिसमें लम्बे पतले प्रवर्धों की झालर-सी लगी हो।

Foot
पाद
किसी अंग का आधारीय भाग जिससे वह दूसरे अंग से अथवा आधान से जुड़ा रहता है; जैसे ब्रायोफाइटा के स्पोरोफाइट का सबसे निचला भाग जिससे वह गैमीटोफाइट से जुड़ा रहता है।

Form
आकार
(1) (सं.) आकार जीव या उसके अंग की बनावट या रूप।

Fossil
जीवाश्म
(1) (सं.) विलुप्त जीवों के अवशेष या चिह्न जो प्राकृतिक विधियों से शैलों में परिरक्षित रह गए। विस्तृत अर्थ में प्राचीन भूवैज्ञानिक कालों की वस्तुएँ जो उस समय के जीवन की कहानी बतलाती हैं।


logo