logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Rachide
पिच्छाक्षिका
पिच्छकी संयुक्त पत्ती का द्वितीयक अक्ष अर्थात् पिच्छिकाओं का अक्ष।

Rachis
पिच्छाक्ष
पिच्छकी संयुक्त पत्ती का प्राथमिक अक्ष अर्थात् पिच्छकों का अक्ष।

Recent
आधुनिक
(1) क्वाटर्नरी शैल समूह जो आधुनिक काल अर्थात् लगभग 10 हज़ार वर्ष पूर्व से आज तक बना।

Renalia
रेनैलिया
संवहनी पादपों के राइनियॉप्सिडा वर्ग के राइनिएलीज़ गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों के नग्न अक्षों के सिरों पर वृक्काकार बीजाणुधानी होती है।

Replacement
प्रतिस्थापन
जीवाश्मीभवन का एक चरण जिसमें जैव पदार्थ विगलित होकर विलीन हो जाता है और उसके स्थान पर खनिज पदार्थ स्थापित हो जाते हैं।

Reticulodromous
जालिकागामी
(शिरा विन्यास) जिसमें द्वितीयक शिराएँ अपने अत्यधिक शाखन से एक जालिका में खो जाती हैं।

Rhabdoporella
रैब्डोपोरेला
एक हरित शैवाल वंश। आर्डोविशियन युग के ये पौधे पुरातन लक्षणों वाले हैं।

Rhabdotaenia
रैब्डोटीनिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लोसॉप्टेरिडेलीज़ गणका एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग की इन पत्तियों में स्पष्ट मध्य शिरा होती है।

Rhabdoxylon
रैब्डोक्सिलॉन
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के सीनॉप्टेरिडेलीज़ गण का एक वंश। कार्बनी युग के ये पर्णांग सघन रोमों से आवृत होते हैं।

Rhacophyton
रैकोफाइटॉन
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के जाइगौप्टेरिडेलीज़ गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों के अक्ष की शाखाएँ दो कतारों में होती हैं।


logo