logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Macrogametophyte
गुरुयुग्मकोद्भिद् =megagametophyte

Macrophyll
गुरु पर्ण
पत्र संरूपी वर्गीकरण में वह पत्ती जिसके एक तरफ से फलक का क्षेत्रफल 182.25 से 1640.25 वर्ग सें.मी.हो।

Macrospore
गुरु बीजाणु =megaspore

Macrotaeniopteris
मैक्रोटीनियोप्टेरिस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के निलसोनिएलीज़ गण का एक अनंतिम वंश। मीसोजोइक युग की ये पत्तियाँ लम्बी, अण्डाकार तथा अच्छिन्नकोर होती हैं।

Maheshwariella
महेश्वरिएला
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक अनंतिम वंश। पर्मियन कार्बनी युग के बीज अण्डाकार होते हैं तथा उनके बीचों-बीच एक कूटक होता है।

Main axis
मुख्य अक्ष
परागाणु के ध्रुवों को जोड़ने वाली रेखा।

Manoxylic
विरलदारुक
(काष्ठ, दारु) चौड़ी मृदूतकी अरों की उपस्थिति के कारण मृदु और स्पंजी जैसा कि बीजी पर्णांगों तथा साइकैडों में। तु. सघनदारुक pycnoxylic

Marattiales
मेरैटिएलीज़
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक गण। ये पादप कार्बनी युग में विकसित हुए तथा कुछ सदस्य आज भी विद्यमान हैं। प्रमुख जीवाश्मी वंश है सारोनियस।

Marchantites
मार्केन्टाइटीज़
एक लिवरवर्ट वंश, जो कार्बनी से क्रिटेशस युग तक विद्यमान था।

Margo
मार्गो
कॉल्पस को घेरे रहने वाली पट्टी, जो पराग कण की शेष एक्साइन से भिन्न प्रकार की दिखाई देती है।


logo