logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Teaniocrada
टीनियोकैडा
संवहनी पादपों के राइनियॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पौधों की नग्न, रिबन सरीखी शाखाओं के सिरों पर बीजाणुधानियाँ होती हैं।

Taeniopteris
टीनियॉप्टेरिस
पैलियोज़ोइक पर्णांगवत् पर्ण समूह का एक वंश। इन बड़े बड़े पर्णों में स्पष्ट मध्य शिरा होती है।

Tasmanites
तस्मानाइटीज़
एक हरित शैवाल वंश। डिवोनियन युग के ये एककोशिकीय पादप शैल को पीली सी आभा दे देते हैं।

Taxaceoxylon
टैक्सैसिऑक्सिलॉन = Taxoxylon

Taxodioxylon
टैक्सोडिऑक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कोनिफरेलीज गण का एक अनंतिम वंश। क्रिटेशस युग के इन काष्ठों में विशाल वहिनिकाएँ होती हैं।

Taxoxylon
टैक्सोक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के टैक्सेलीज गण का एक अनंतिम वंश। मीसोजोइक युग के इन काष्ठों में तृतीयक भित्ति स्थूलता लिए होती है।

Tectate
टैक्टमयुक्त
(परागाणु) जिसमें टैक्टम हो।

Tectum
टैक्टम
एक्टेक्साइन को ढकने वाली झिल्ली, जो कभी पूर्ण होती है कभी अपूर्ण।

Tegillate
टेजिलमयुक्त
(परागाणु) जिसमें टेजिलम हो।

Tegillum
टेजिलम
ऐक्टोसैक्साइन की समांगी परत जो नेक्साइन से विलग होती है।


logo