logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Binomial name
द्विपदी नाम
दो पदों वाला नाम, दे. binomial nomenclature

Binomial nomenclature
द्विपदी नाम प्रद्धति
लिनीयम द्वारा प्रतिपादित जीव नामकरण की सर्वमान्य पद्धति जिसमें जीवों का नाम दो पदों में दिया जाता है। एक पद वंश (जीनस) का नाम तथा दूसरा पद जाति (स्पीशीज़) का नाम होता है। उदा. ऐन्यूलेरिया स्टेलेटा

Bisaccate
द्विकोषी
(परागाणु) जिसमें दो वायुकोष होते हैं।

Biscalitheca
बिस्कैलीथीका
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। पर्मियन -कार्बनी युग की ये बीजाणुधानियाँ केले के शक्ल की होती हैं।

Bisporangiate cone
द्विबीजाणुधानिक शंकु
वह शंकु जिसमें नर और मादा दोनों प्रकार की बीजाणुधानियाँ पाई जाती हैं।

Bisulcate
द्विसल्कसी
(परागाणु) जिसमें दो सल्कस हों।

Bitegmic
द्विकवची
(बीजाण्ड या बीज) जिसमें कवच दो स्तरों वाला हो।

Bjuvia
ब्यूविया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकेडेलीज गण का एक वंश। ट्राइएसिक युग के इन पादपों के दृढ़ तनों में पर्णाधार स्थिरलग्न होते हैं।

Bordered pit
परिवेशित गर्त
अधिकांश काष्ठिल पौधों के अनुदारु तथा द्वितीयक दारु कोशिकाओं में गर्त, जो कोशिका भित्तियों के उठ जाने से किनारीदार दिखाई देते हैं।

Bothrodendron
बॉथ्रोडेन्ड्रॉन
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन ऊँचे तनों में लिग्यूलधारी लघुपर्ण होते हैं।


logo