logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Atactostele
विकीर्ण रंभ
एकबीजपत्री पादपों का रंभ जिसमें संवहन पूल बिखरे पाए जाते हैं।

Atinocytic
ऐटीनोसिटिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें सहायक कोशिकाओं का चक्र द्वार-कोशिकाओं को घेरे रहता है।

Atrium
एट्रियम
आन्तर ऐक्साइन (ऐन्डेक्साइन) के भीतरी छिद्र और बहिःऐक्साइन (ऐक्टेक्साइन) के बाहरी छिद्र के बीच का अवकाश।

Aulacotheca
ऑलैकोथीका
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग के इन परागधारी अंगों में बीजाणुधानियाँ आपस में जुड़ी होती हैं।

Auricle
कर्णाभिका
कानसरीखा उद्धर्ध; जैसे ओटोजैमाइद्वीज के पिच्छक के आधार पर का उद्वर्ध।

Auriculate
कर्णाभिका युक्त
(पत्तियाँ) जिनमें कान सरीखा उद्वर्ध हो, जैसे ओटोजैमाइटीज का पिच्छक।

Auriculati
ऑरीकुलाटी
अधो प्रभाग जिसमें वे परमाणु सम्मिलित होते हैं जिनमें कान सरीखे उपांग होते हैं। उदा. कार्नीस्पोराइटीज्

Auritotrilites
ऑरीटोट्राइलाइटीज
उप प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें तीन अर तथा कर्णाभ उपांग होते हैं।

Autochthonous
स्वस्थानिक
(कोयला आदि) जिसके मुख्य घटक जिस स्थान पर निर्मित हुए हों वहीं पर निक्षेपित हों। विप. allochthonous (अपस्थानिक)

Autumn wood
शरत् दारु
शरत् ऋतु में बनने वाला दारु। इसकी कोशिकाएँ अपेक्षाकृत बसंत दारु की कोशिकाओं से छोटी होती हैं।


logo