logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Arthrophyta
आर्थोफाइटा =Sphenophyta

Arthropitys
आर्थोपिटिस
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। इन कार्बनी युग के तनों में मज्जा गुहा होती है।

Ashby cellulose film transfer method
ऐशबी सेलुलोज फिल्म स्थानान्तर विधि
संपीडाश्मों को चट्टान से स्थानान्तरित करने की एक विधि। इसमें संपीडाश्म के ऊपर पील विलयन के लेप से एक मोटी परत बनाकर उसका स्थानान्तरण किया जाता है।

Aspidote
ऐस्पिसयुक्त
(अंकुरण-छिद्र) जो ऐस्पिस से घिरे हों।

Aspis
ऐस्पिस
परागाणु के अंकुरण-छिद्र को घेरे रहने वाले कवच जैसे क्षेत्र।

Asterophyllites
ऐस्टेरोफिल्लाइटीज
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग की ये पत्तियाँ सुई जैसी होती हैं।

Asteroxyllales
ऐस्टेरॉक्सिलेलीज़
संवहनी पादपों के जोस्टेरोफिल्लॉप्सिडा वर्ग का एक गण। डिवोनियन युग के इन पौधों की पत्तियाँ उद्वर्ध सरीखी होती हैं।

Asteroxylon
ऐस्टेरॉक्सिलॉन
संवहनी पादपों के जोस्टेरोफिल्लॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियम युग के ये पौधे लाइकोपोडियम सरीखे दिखते हैं।

Astromyelon
ऐस्ट्रोमाइलॉन
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। कार्बनी युग की इन जड़ों में मज्जा गुहा नहीं होती।

Asulcate
असल्कसी
(परागाणु) जिनमें सल्कस न हों।


logo