logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Axial bud theory
अक्षकलिका सिद्धान्त
बीज के विकास का एक सिद्धान्त जिसके अनुसार पत्तियों से कवच (इन्टेग्यूमेन्ट) का तथा कलिका से गुरु बीजाणुधानी का विकास हुआ।

Axillocytic
ऐक्सिलोसिटिक
(बहुकोशिकीय रंध्र सम्मिश्र) जिसमें सहायक कोशिका लगभग पूरी तौर से द्वार कोशिकाओं को घेरे रहती है।

Axis
अक्ष
1. पादप शरीर का मुख्य सीधा भाग, जैसे तना, जड़।

Axis aequatoralis
मध्यरेखीय अक्ष =equatorial axis

Axis genera
अक्ष वंश
अक्ष के आधार पर ज्ञात अनंतिम वंश; जैसे लाइजीनॉप्टेरिस।

Azonales
ऐजोनेलीज
प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें जोना और मेखला नहीं होते।

Azonaletes
ऐज़ोनालेटीज़
उप प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें अर चिन्ह्न नहीं होता तथा साथ ही जोना, मेखला या गुंठिका भी नहीं होती।

Azonomonoletes
ऐज़ोनोमोनोलेटीज़
उप प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें अर चिह्नन तो होता है पर जोना नही होता।

Azonotrilites
एज़ोनोट्राइलाइटीज
उप प्रभाग, जिससे वे परागाणु सम्मिलित हैं, जिनमें त्रिअर चिन्ह्न तो होता है किन्तु जोना और मेखला नहीं होते।

Bacula / baculae
बैकुला =baculum


logo