logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Archaeopteris
आर्कियोप्टेरिस
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के आर्केइऑप्टेरिडेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पर्णों में बीजाणुधानियाँ गुच्छों में पाई जाती हैं।

Archaeosigillaria
आर्कियोसिजिलेरिया
संवहनी पादपों के लाइकॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन-कार्बनी युग के इन पौधों के छोटे शाखित तनों में पत्तियाँ सर्पिल क्रम में लगी होती हैं।

Archaeosperma
आर्कियोस्पर्मा
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। डिवोनियन युग के इन क्यूप्यूल धारी अंगों के सिरों में प्राक्बीजाण्ड होते हैं।

Archegonium
स्त्रीधानी
ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा तथा कुछ संवहनी पादपों की स्त्री जननेन्द्रिय। यह एक प्लास्कनुमा अंग होता है जिसके निचले भाग में स्त्री युग्मक होता है।

Arctobaera
आर्कटोबायरा
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के गिंकगोएलीज गण का एक वंश। जुरैसिक युग की ये पत्तियाँ छोटी, रैखिक तथा अक्षतकोर होती हैं।

Arcus
चापिका
दो छिद्रों के बीच दृढ़ीभूत सेक्साइन के मेहराब।

Area basalis
आधारीय क्षेत्र = basal area

Area polaris
ध्रुवीय क्षेत्र =polar area

Areolate
क्षेत्रिकायुक्त
(परागाणु सतह) जिसमें छोटे-छोटे वृत्ताकार या कोणीय आकृति वाले सेक्साइन के क्षेत्र हों।

Areole
क्षेत्रक
पत्ती में शिराओं से घिरा हुआ सबसे छोटा क्षेत्र।


logo