logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Apsil ate
अचिक्कण
(परागाणु सतह) जो चिकनी न हो अर्थात् जिसमें अलंकरण हो।

Araliaephyllum
ऐरेलीफिलम
आवृतबीजियों के ऐरेलिएसी कुल का एक अनन्तिम वंश। क्रिटेशस युग की ये पत्तियाँ इस कुल के वर्तमान सदस्यों की पत्तियों सरीखी हैं।

Araucariacites
ऐरोकेरियासिटोज
1. संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक वंश। मीसोजोइक युग के इन पराग कणों में कणमय अलंकरण होता है।

Arartrisporites
ऐरारट्राइस्पोराइटीज़
अधोप्रभाग स्कल्पेटोमोनोलेटी का एक वंश।

Araucarioxylon
ऐरोकेरिऑक्सिलोन
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के शंकुधारी पादपों का एक अनंतिम वंश। मासोजोइक व तृतीयक युग के इन दारुओं की त्रिज्य भित्तियों में गर्त होते हैं।

Araucarites
ऐरोकैराइटीज
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के शंकुधारी पादपों का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के इन बीज - शंकु संमिश्रों में लिग्यूल वाले सहपत्र शल्क होते हैं।

Arberiella
आर्बेरिएला
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ग्लॉसोप्टेरिडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। पर्मियन युग के ये परागकोश प्लौसोथीका आदि वंशों में लगे हुए पाए गए हैं।

Archaeocalamites
आर्कियोकैलेमाइटीज
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग का एक वंश। डेवोनियन-पर्मियन युग के इन वृक्षसम पौधों के तनों में मज्जायुक्त नालरंभ (साइफोनोस्टील) होता है।

Archaeocycas
आर्कियोसाइकस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकैडेलीज गण का एक वंश। पर्मियन युग के ये बीजाण्ड दो कतारों में स्थित होते हैं तथा बीजणुपर्ण का फलक आंशिक रूप से बीजाण्ड को ढके रहता है।

Archaeopteridales
आर्किओप्टेरिडेलीज
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण। डिवोनियन युग के इन पौधों की शाखाएँ एक ही तल पर होती हैं, बीजाणुधानियाँ दो कतारों में होती हैं। इस गण में समबीजाणवी तथा विषमबीजाणवी दोनों प्रकार के सदस्य पाए जाते हैं।


logo