logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Apex field
शिखर क्षेत्र
परागाणु के टोरस और शिखर के बीच का क्षेत्र।

Aphlebia
ऐफ्लेबिया
कुछ पर्णांगों का पिच्छक जो असंगत आकार का होता है।

Apiculate
साग्रक
(अंग) जिनमें स्पष्ट सिरा (अग्रक) हो।

Apiculati
एपीकुलाटी
अधो प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें सिरेदार अलंकार होते हैं।

Apiculati varia
ऐपीकुलाटी वेरिया
उप अधो प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें सिरेदार तथा विविध रूपी अलंकार पाए जाते हैं।

Apocolpium
अपकॉल्पसी क्षेत्र
परागाणु के ध्रुवी प्रदेशों का वह क्षेत्र जहाँ पर कॉल्पस नहीं होते।

Apolar
अध्रुवी
(परागाणु) जिसमें ध्रुव स्पष्ट न हों।

Apoporium
अपपोरसी क्षेत्र
परागाणु के ध्रुवी प्रदेशों का वह क्षेत्र जहाँ पर पोरस नहीं होते।

Apoxogenesis
अग्रापजनन
शाखाओं के सिरों पर रंभ का ह्रास जिसके फलस्वरूप दूरस्थ भागों में द्वितीयक दारु नहीं होता। यह अवस्था लेपिडोडेन्ड्रोन के अक्ष में पाई जाती है।

Appendiciferantes
ऐपेंडिसीफेरेन्टीज
वह अधो प्रभाग जिसमें वे परागाणु सम्मिलित हैं जिनमें उपांग (ऐपेन्डेज) होते हैं। उदा. इलेटरोस्पोराइटीज।


logo