logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Anomocytic
अभिन्न कोशिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें सहायक कोशिकाएँ सामान्य बाह्यत्वचीय कोशिकाओं से भिन्न नहीं होती हैं।

Anomotetracytic
अनियमित चतुष्कोशिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें द्वार कोशिकाओं को घेरने वाली चारा सहायक कोशिकाएँ नियमित रूप से विन्यस्त नहीं होती हैं।

Anomozamites
ऐनोमोजैमाइटीज
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के बैनेटाइटेलीज गण का एक अनंतिम वंश। मासोजोइक युग की इन पत्तियों में पंखदार वृन्त होता है। माना गया है कि ये पत्तियाँ बीलैन्डिएला की हैं।

Anteturma
महा प्रभाग
विकीर्ण परागाणुओं के कृत्रिम वर्गीकरण में प्रयुक्त सबसे बड़ी कोटि उदा. प्रोक्सीमेजर्मिनान्टीज।

Antevsia
ऐम्टीवजिया
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कीटोनिएलीज गण का एक अनंतिम वंश। ट्राइएसिक युग के इन परागधारी अंगों में छोटी-सी पिच्छिका के एक तरफ कोश (सैक) होते हैं।

Anthophyta
ऐंथोफाइटा =Angiospermopsida

Anthropogene
ऐंथ्रोपोजीन =Quaternary

Aperture
परागाणु के वाह्यचोल (एक्साइन) में अदृढ़ स्थान जहाँ से अन्दर के पदार्थ बाहर निकल सकते हैं। उदा. कॉल्पस, पोरस, सल्कस, रूगा।

Aperturate
द्वारकी
(परागाणु) जिसमें द्वारक हों।

Aperturoid
द्वारकाभ
(परागाणु क्षेत्र) जो द्वारक जैसा प्रतीत हो।


logo