logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Angustimurate
संकीर्ण म्यूरसी
(परागाणु) जिसमें म्यूरस सँकरे हों।

Anisocytic
असमान कोशिका
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें तीन सहायक कोशिकाएँ द्वार कोशिकाओं को घेरे रहती हैं।

Anisopolar
असमध्रुवी
(परागाणु) जिसमें दो ध्रुव एक से नहीं हों जिस कारण परागाणु को दो समान भागों में विभाजित न किया जा सके।

Anisospores
असमबीजाणु
विषम बीजाणवी अर्थात दो प्रकार के बीजाणु उत्पन्न करने वाले पौधों में पाए जाने वाले भिन्न प्रकार के बीजाणु। इनमें बड़े वाले गुरु बीजाणु तथा छोटे लघु बीजाणु कहलातें हैं।

Ankyropteris
एन्काइरॉप्टेरिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के जाइगोप्टेरीडेलीज गण का एक वंश। कार्बनी युग के इन पौधों के पर्ण वृन्तों के आरेख H आकार के दिखते हैं।

Annual rings
वार्षिक वलय
काष्ठिल पौधों के तने के आड़े काट में दिखने वाले दारु (जाइलम) के छल्ले। प्रति वर्ष एक बनने वाले इन छल्लों की संख्या वृक्ष की संनिकट आयु बतलाती है।

Annulate
वलयित
(अंग) जिसमें प्रायः उभरा हुआ छल्ले सरीखा भाग होता है।

Annularia
एन्यूलेरिया
संवहनी पादपों के स्फीनॉप्सिडा वर्ग के इक्वीसिटेलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग की केवल एक शिरा वाली ये पत्तियाँ 8 से 32 तक एक चक्र में स्थित होती हैं।

Annulotrile
सवलय त्रिअरी
(परागणु) जिनमें रंध्रों का एक वलय तथा तीन अरों वाला चिह्न, दोनों ही हों।

Annulus
वलय
पादप शरीर का कोई छल्ले जैसा अंग, जैसे :- 1. मॉस के संपुट के सिरे के नीचे कोशिकाओं का छल्ला जिसके सूख जाने के कारण संपुट का धक्कन गिर पड़ता है।


logo