logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Anacolpate
उपरिकॉल्पसी
(परागाणु) जिसमें ऊपरी सिरे पर कॉल्पस हो।

Anaporate
उपरिछिद्री
(परागाणु) जिसमें ऊपरी सिरे पर छिद्र (पोरस) हो।

Androstrobus
ऐन्ड्रोस्ट्रोबस
संवहनी पादपों के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के साइकेडेलीज गण का एक अनंतिम वंश। जुरैसिक युग के इन पुम् शंकुओं में लघुबीजाणुपर्ण सर्पिल क्रम से लगे रहते हैं।

Aneurophytales
ऐन्यूरोफाइटेलीज
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग का एक गण। डिवोनियन युग के इन पौधों में शाखाओं का त्रिविम विस्तार होता है।

Aneurophyton
ऐन्यूरोफाइटॉन
संवहनी पादपों के प्रोजिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के ऐन्यूरोफाइटेलीज गण का एक वंश। डिवोनियन युग के इन पादपों में समबीजाणवी बीजाणधानियाँ होती हैं।

Angara flora
अंगारा वनस्पटिजात
मध्य और पूर्वी साइबेरिया का पैलियोजोइक युग का एक वनस्पतिजात जिसके मुख्य सदस्य थे कलिप्टेरिस व अल्मानिया।

Angiospermopsida
ऐंजियो स्पमोंप्सिडा
संवहनी पादपों का एक वर्ग जिसकी विशेषता है अण्डाशय तथा बीज का आवृत होना। ये आवृतबीजी पौधे मीसोजोइक युग के अन्त में उपजे माने जाते हैं और आज विश्व के प्रमुख पौधे बन गए हैं।

Angiosperms
आवृतबीजी
ऐंजिओस्पर्मोप्सिडा वर्ग के सदस्य, जिनका मुख्य लक्षण है बीज का आवृत होना। दे .angiospermy

Angiospermy
आवृतबीजिता
वे लक्षण समूह जो किसी पौधे को आवृत बीजी की संज्ञा दिलवाते हैं। इनमें मुख्य लक्षण हैं दुहरा निषेचन तथा भ्रुणकोष का होना। इन लक्षणों का जीवाश्मी अवस्था में मिलना संभव नहीं। अन्य लक्षण जो पाए जा सकते हैं वे हैं- अण्डाशय का आवृत होना, दारु में वाहिकाओं का होना तथा पराग में टेक्टम का होना।

Angulaperturate
कोणरंध्री
(परागाणु) जिसमें परिरेखा के कोणों पर रंध्र हो।


logo