logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

Please click here to read PDF file Palaeobotany Definitional Dictionary (English-Hindi)

Amphicyclocytic
उभय चक्र कोशिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें सहायक कोशिकाओं के दो चक्र द्वार कोशिकाओं को घेरे रहते हैं।

Amphidiacytic
उभय पारकोशिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें सहायक कोशिकाएँ द्वार कोशिकओं के आरपार समकोण बनाती हुई स्थित हों तथा उनकी दुहरी कतार हो।

Amphiparacytic
उभय पराकोशिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें दोहरी कतार में ऐसी सहायक कोशिकाएँ हों जिनके लम्बे अक्ष द्वार कोशिकाओं के लम्बे अक्ष के समान्तर हों।

Amphipericytic
उभय परिकोशिक
(रंध्र सम्मिश्र) जिसमें द्वार कोशिकाओं को घेरने वाली अकेली सहायक कोशिका स्वयं दूसरी सहायक कोशिका से पूरी तरह से घिरी हो।

Amphiphloic
उभय फ्लोएमी
(रंभ) जिसमें दारु (जाइलम) के दोनों ओर फ्लोएम होता हो, जैसे सारोनियस के तने में।

Amphistomatic
उभय रंध्री
(पत्र दल) जिसकी दोनों सतहों में रंध्र हों।

Amyelon
ऐमाइलॉन
संवहनी पादपो के जिम्नोस्पर्मोप्सिड़ा वर्ग के कार्डेटेलीज गण का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग की ये जड़ें बहुत शाखित होती हैं।

Anacardites
ऐनाडाईटीज़
संवहनी पादपो के ऐंजिओस्पर्मोप्सिडा वर्ग के ऐनाकार्डिएसी कुल का एक अनंतिम वंश। तृतीयक युग की ये पत्तियाँ आधुनिक वंश एनाकार्डियम सरीखी होती हैं।

Anachoropteridaceae
ऐनाकोरोप्टेरिडेसी
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग का एक कुल। कार्बनी-पर्मियन युग के इस कुल के सदस्यों के पर्णवृत्तों में C आकार के आरेख (ट्रेस) अपाक्षतः वक्र होते हैं।

Anachoropteris
ऐमाकोरोप्टेरिस
संवहनी पादपों के फिलिकॉप्सिड़ा वर्ग के ऐनाकोरोप्टेरिडेसी कुल का एक अनंतिम वंश। कार्बनी युग के ये पर्णवृन्त टयूबीकॉलिस तनों पर लगे मिले हैं।


logo