logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

stringent response
अभावजनक अनुक्रिया
अमीनों अम्ल के अभाव में पूर्व केंद्रक की एक रुपान्तरण-नियंत्रण-विधि जिसमें टी-आर.एन.ए. और-और.एन.ए. संश्लेषण का अवरोध होता हैं।

stroma
स्ट्रोमा, पीठिका
हरित लवक में ग्रैना के बाह्य-स्तरित प्रदेश जहां प्रकाश संश्लेषण की प्रकाशित अभिक्रिया घटित होती हैं।

structural gene
संरचनात्मक जीन
एक प्रकार के सक्रिय जीन।

structural hybrid
संरचनात्मक संकर
ऐसा व्यष्टि जो गुणसूत्रों के किसी भी विपथन के लिए विशय युग्मजी होता।

sub metacentric
अब-मध्य केंद्री
ऐसा गुणसूत्र जिसका सूत्रबिंदु एक सिरे के अधिक निकट होता हैं।

substitution haploid
प्रतिस्थापन अगुणित
ऐसा अगुणित जिसमें एक गुणसूत्र दूसरे प्रभेद के गुणूसूत्र से प्रतिस्थापित होता हैं।

super coiling
अति कुंडलन
ऐसी संरुपीय अवस्था जिसमें द्विकुण्डलिनी के अधिवलित अथवा अधोवलित होने से अति कुंडलाकार कुंडलन बन जाता हैं।

supressor gene
निरोधक जीन
एक उत्परिवर्तित जीन जो प्रत्यक्ष रुप से प्रकृति के मूल दृश्यरुप को दूसरे स्थल पर पुनः स्थापित करता हैं।

symbiont hypothesis
सहजीवी परिकल्पना
एक परिकल्पना जिसके अनुसार ऐसा माना जाता हैं कि सूत्रकणिकाओं या हरित लवकों का प्राचीन काल में पूर्वकेंद्रिक अस्तित्व था, लेकिन बाद में उन्होने सुकेंद्रिक कोशिका में सहजीवी संबध स्थापित कर लिए।

synapsis
सूत्रयुग्मन
युग्मन में दो समजातीय गुणसूत्रों के युग्मों का बिन्दुवार मिलन।


logo