logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

split gene (a discontinuous gene)
विभक्त जीन
संरचनात्मक जीन जिसमें एक या एकाधिक ऐसे इन्ट्रोन अनुक्रम होते हैं जिनका अंतिम जीन उत्पाद की संरचना में योगदान नही होता।

split plot design
विभक्त क्षेत्र डिजाइन
एक प्रयोगात्मक क्षेत्र डिजाइन, जिसमें क्षेत्रभूमि को उपचारों तथा उप-उपचारों की संख्या के अनुरुप विभाजित एवं उप-विभाजित किया जाता हैं। प्रत्थेक मुख्य उपचार यादृच्छिक होते हैं।

stabilising selection
स्थायीकारी वरण
मध्यवर्ति रुपों का चयन जिसमें अधिकतम उपयुक्तता की शर्त पूरी होती हैं।

standard deviation
मानक विचलन
माध्य के परितःपरिक्षेपण के मापन हेतु प्रयुक्त संख्यिकीय अचरांक।

standard error
मानक त्रुटि
एक ही समष्टि से व्युत्पन्न प्रतिदर्श-माध्यों में परिवर्तिता मापन हेतु संख्यिकीय अचरांक।

stem and loop structure
स्तंभ और पाश संरचना
न्यूक्लीक अम्ल अणु की द्वितीयक संरचना जिसमें रज्जुक के पूरक अनूक्रम संयोजित होकर एक स्तंभ बनाते हैं और इन अनुक्रमों के बीच के न्यूक्लिओंटाइड एक एकल रज्जुकित पाश बनाते हैं।

stigma (eye spot)
दृक्बिन्दु
हरित लवक पर स्थित पीत अथवा रक्त वर्ण के प्रकाशग्राही कोशिकांग जो शैवाली कोशिका की गतिशीलता से संबद्ध होते हैं।

storage protein gene
स्टोरेज प्रोटीन जीन
पादप बीजों में पाई जाने वाली मुख्य प्रोटीनों को कोडित करने वाले जीन।

strain
विभेद, स्ट्रेन
उपजाति के रुप में जारी करने से पहले परिक्षणाधीन एक उन्नत जीन प्ररुप।

strand displacement
रज्जुक विस्थापन
कुछ विषाणुओं के प्रतिकृतीकरण की विधि जिसमें एक नया डी.एन.ए.रज्जुक पूर्व द्वैध रज्जुक को विस्थापित कर वृद्धि करता हैं।


logo