logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

somatic mutation (bud mutation, bud sport)
कायिक उत्परिवर्तन (कलिका उत्परिवर्तन)
कायिक ऊतक में होने वाला उत्परिवर्तन जो कलिका को प्रभावित करता हैं।

somatic plastic sterility
कायिक प्लस्टिक वन्ध्यता
निषेचन के पश्चातू बीजों के आंतरिक अध्यावरण अथवा बीजाण्डकाय के अतिवर्धन के कारण उत्पन्न वन्ध्यता।

somatoplasm
कायद्रव्य
कायकोशिकाओं का जीवद्रव्य जो लैगिक कोशिका संरचना में भाग नही लेता और अगली पीढ़ी में संचरित नही होता।

SOS Box
एस.ओ.एस.बॉक्स
मूल उद्गम से 20 क्षार युग्म बाइ ओर स्थित डी.एन.ए.अनुक्रम जो लोकस ए दमनकारी प्रोटीन द्वारा अभिज्ञेय होता है।

species
जाति
एक विशेष वर्ग के जीव-समूह जिनमें अंतर प्रजनन के फलस्वरुप अवन्ध्य संतति उत्पन्न होती है।

speltoid
स्पेल्टॉयड
ट्रिटिकम वल्गोयर से प्राप्त वे उत्परिवर्ती जिनके लक्षण स्पेल्टा जैसे होते हैं।

spermatogenesis
शुक्रजनन
नर युग्मक के निर्माण की प्रक्रिया।

S- phase
एस-फेज
सुकेंद्रित कोशिका-चक्र की एक प्रावस्था जिसमें डी.एन.ए.तथा हिस्टोन प्रोटीनों का संश्लेषण होता हैं।

spheroplast
स्फेरोप्लास्ट
ऐसी जीवाणु कोशिका जिसकी अधिकांश कोशिका भित्ति अलग हो चुकी हैं।

spindle
तर्कु
सूक्ष्मतंतुओं से बना काय जो अर्धसूत्रण और सूत्रीभाजन में गुणसूत्रों का संचलन नियंत्रित करता हैं।


logo