logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

sex limited character
लिंग सीमित लक्षण
एक लक्षण जो दो लिंग में से केवल एक में प्रकट होता हैं।

sex linkage
लिंग सहलग्नता
लिंग गुणसूत्र में जीनों द्वारा प्रदर्शित वंशागति की पद्धति जो बहुधा एक्स (x) गुणसूत्र में पाई जाति हैं।

sex linked (x- linked) genes
लिंग सहलग्नी जीन
लिंग गुणसूत्र पर अवस्थित लोसाई की वंशागत पद्धति जो बहुधा एक्स-वाई (x-y)जाति के गुणसूत्र में पाई जाती हैं।

sex linked character
लिंग सहलग्नी लक्षण
लिंग गुणसूत्र पर एक जीन द्वारा निर्धारित लक्षण।

sex plasmid
लिंग प्लासमिड
एक अधिकाय जो संयुग्मन की प्रक्रिया को आरम्भ करता है और जिसके कारण गुणसूत्रीय पदार्थ एक जीवाणु से दूसरे जीवाणु में स्थानांतरित हो जाता हैं।

sex reversal
लिंग विपर्यय
किसी व्यष्टि नर से मादा और मादा से नर की लैगिक प्रकृति में परिवर्तन।

shotgun experiment
शांट गन प्रयोग
यादृच्छिक रीति से जनित खंडों के रूप में समग्र जीनोम का पुंजीकरण।

sib
सहोदर
विभिन्न युग्मनजों से उत्पन्न व्यष्टि जिनके जनक उभयनिष्ट हैं।

siblings
समभासी
एक ही जनक की संतति।

sib mating
सहोदर संगम
उभयनिष्ट जनकों की संततियों के बीच संगमन।


logo