logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

sectorial chimera
सैक्टरीय काइमिरा
एक विचित्रोतकी (काइमिरा) जिसमें विभिन्न जीनरूप के ऊतक स्पष्टतया भिन्न क्षेत्रों में दिखायी पड़ते हैं।

sedimentation coefficient
अवसादन गुणांक
अपकेंद्रीय क्षेत्र में पदार्थे के अवसादन की दर का मात्रात्मक मापन जो स्बेडवर्ग इकाई में अभिव्यक्त किया जाता हैं।

segregation
विसंयोजन
युग्मकों के निर्मण में अर्धसूत्रण के दौरान युग्मविकल्पियों और समजात गुणसूत्रों का विगलन।

selection
वरण
वह प्रक्रिया जिससे किसी एक जीनप्ररुप अपने उत्कृष्ट जीव लक्षणों जैसे कि उत्तरजीविता या जननक्षामता के कारण दूसरे की अपेक्षा अधिक सन्तति उत्पन्न करता हैं।

selection differential
वरण विभेदक
एक ही पीढी में अचयनित समष्टि माध्यम और उसी समष्टि के चयनित पादपों के माद्य के बीच का अंतर।

selection intensity
वरण तीव्रता
प्रयुक्त चयन प्रभाव की मात्रा जिसकों चयनित समष्टि के समानुपात के रुप में अभिव्यक्त किया गया हो।

selection limit
वरण सीमा
समष्टि में समस्त अनुकूल युग्मविकल्पियों का स्थिरीकरण जिसके परिणाम स्वरुप आनुवंशिक विभेद समाप्त हो जाता हैं।

selection pressure
चयन दाब
पर्यावरण तथा अन्य कारकों की प्रभावकरिता से व्यष्टियों की समष्टियों में युग्मविकल्पियों का आवृति परिवर्तन।

selection response
वरण अनुक्रिया
अवरित समष्टि के माध्य और उसी समष्टि के चयनित जनकों की संतति के माध्य के बीच का अंतर।

self incompatibility
स्व-अनिषेच्यता
स्वनिषेचन में कुछ आनुवंशिक क्रियात्मक बाधा।


logo