logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

synaptomere
सिनैप्टोमीयर
सिनैप्टोनीमल संकुल में दो पर्शिवक तत्व।

synaptonemal complex
सूत्रयुग्मन कोर समिश्रण
एक प्रोटीन युक्त संमिश्र जिसमें जायगोटीन के मध्य सूत्रयुग्मन प्रत्यक्ष रुप से मध्यस्थता करता है और तदुपरान्त लुप्त हो जाता है।

syncytial cells
बहुकेंद्रिकी कोशिका
एक प्रकार की बहुकेंद्रकीय कोशिकाए जो अनेक कोश्काओं के संलयन से निर्मित होती हैं, जैसे मानव मांसपेशियों की धारीदार कोशिकाएं तथा लैटेक्स कोशिकाएं।

synteny
सिन्टेनी
एक ही गुणसूत्र में बिना उनके सहलग्नता संबंध को संदर्भित करते हुए, दो अथवा अधिक जीनों का अवस्थित होना।

synthetics
सिंथेटिक्स
वे समष्टियां जिन्हे 7 या अधिक उत्पादन क्षमता एवं संयोजन योग्यता वाली अंतः प्रजातों के संयोजन से प्राप्त किया जाता है और उसके उपरान्त मुक्त परागण द्वारा अनुरक्षित किया जाता हैं।

synthetic varity
सिन्थेटिक किस्म
परपरागित जातियों में परिक्षित संयोजन क्षामता वाले वंशक्रमों के यादृच्छिक संगमन से उत्पन्न प्रजाति।


logo