logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

peroxisome
परऑक्सीसोम
झिल्लिका परिबद्ध कोशिकांग जिसमें हाइड्रोजन पराक्साईड के उपापचय के लिए प्रकिण्व होता हैं।

petite mutant
ढिगने उत्परिवर्ती
यीस्ट का एक अत्याधिक धीरे उगने वाला उत्परिवर्ती जिसमें ऑक्सी श्वसन-तंत्र दोषपूर्ण होता हैं।

phaeoplast
बभ्रूलवक
भूरे वर्णन युक्त लवक जिनमें मुख्यतः फ्यूकोजैनथिन मिलता है थे डाईटम और भूरी शैवाल में मिलते हैं।

phage (bacteriophage)
जीवाणुभोजी, विभोजी
जीवाणु पर परजीवी विषाणु।

phagocytosis
भक्षकाणुक्रिया
कोशिका द्वारा कणिकीय पदार्थ का आहार-अशन या सुरक्षा के लिए अंतग्रहण।

phagosome
फेगोसोम
कोशिकाओं में प्राथमिक लाइसोसोमी पुटिका तथा बाह्य पदार्थे के अंतग्रहण के संलयन से बनी पाचक रसधानी।

pharmacogenetics
भेषजगुणानुवंशिकी
किसी व्यष्टिगत जीनरूप और उसकी विविध औषधीय कर्मकों के प्रति अनुक्रिया के बीच सम्बंध का अद्ययन।

phenocopy
लक्षणकृति
1. एक व्यष्टि जिसका लक्षण प्ररूप, एक भिन्न जीनप्ररूप से उत्पन्न लक्षण प्ररूप के समान हैं।
2. विभिन्न पर्यावरणी स्थितियों में दो जीन-प्ररूपों द्वारा एक ही लक्षण प्ररूप का उत्पादन।

phenogenetics
फिनोजेनेटिक्स
आनुवंशिक विज्ञान की वह शखा जिसमें किसी जीव के बाह्य आभिलक्षणों के विकास के आनुवंशिक नियंत्रण का अद्ययन किया जाता हैं।

phenological isolatin
घटनाविज्ञानी आपतन
पुप्षन-काल की विभिन्नता के कारण एक जाति अथवा वर्ग के अन्य सदस्यों से जैव पृथक्करण।


logo