logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

microtubule
सूक्ष्मनलिका
गुणसूत्री संतरण से संबद्ध टूयूबुलिन द्वितय-तंतु।

microvilli
सूक्ष्मोदूर्घ
जन्तु उपकला (ऐपिथीलियमी) कोशिकाओं की प्लाज्मा झिल्लिकाओं में अंगुलीनुमा उभार।

middle lamella
मध्य पटलिका
कोशिकाओं के मध्य प्रथम निर्मित पेक्टिन से बनी सामान्य संयोजी भित्ति।

migration
प्रवास (अभिगमन)
समष्टि में से व्यष्टि जीव का वार्हिगमन।

minichromosome
लघुगुणसूत्र
sv 40 अथवा पालिओमा वाइरस के गोलाकार वर्तल डी.एन.ए.का केंद्रकाश आकारा।

minimum descriptor
न्यूनतम निरुपक
सूस्पष्ट लक्षणों की न्यूनतम संख्या जिसके आधार पर जननद्रव्य संग्रह के मूल्यांकन के लिए जीनप्ररूपों का कारगर विभेद किया जा सकता हैं।

minor gene
छुद्र जीन /महत्वहीन जीन
एक जीन का दिये हुए विशेषक पर थोड़ा ही प्रभाव पड़ता हैं जिसे सरलता से ढूंढा नही जा सकता हैं।

misdivision haploid
कुविभाजन अगुणित
ऐसा अगुणित जिसमें गुणसूत्र के गुणसूत्रबिंदु के कुविभाजन द्वारा उत्पन्न समगुणसूत्र होता हैं।

mismatch DNA repair
अननुरूपित डी.एन.ए.सुधार
एक सुधार तंत्र जोकि उन अननुरूपित न्युक्लिओटाइड युग्मकों कों सही करने में समर्थ है जोकि डी.एन.ए.प्रतिकृति के दौरान प्रूफ रीडिंग तंत्र से छूट गये थे।

missense mutation
अपार्थक उत्परिवर्तन
एक उत्परिवर्तन, जो कोड़ान को इस प्रकार परिवर्तित करता हैं जिससे वह भिन्न अमीनों अम्ल को कोडित करने लगता हैं।


logo