logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

lumen
अवकोशिका, ल्यूमेन
कोशिका अथवा कोशिकांगो में झिल्लिका द्वारा परिबद्ध आंतरिक गुहिका।

luxury gene
प्रचुर जीन
विशिष्ट प्रकार्यो को करने वाले जीन जिसकी आवश्यकता विशिष्ट कोशिका लक्षण प्ररुपों के अभिव्यक्ति के लिए होती हैं।

lymphocytes
लसीकाणु, लिम्फोसाइट
प्रतिक्षात्मक अनुक्रिया से संबद्ध केंद्रकीय श्वेत रुधिर कोशिकाऐं।

lymphokines
ये अधिकतर डी-लसीकाणुओं में विशिष्ट स्थितियों के अधीन उत्पन्न प्रोटीन होते हैं जो परिपोषी अथवा लक्ष्य कोशिकाओं में वृद्धि विभाजन अथवा परिपोषी विमोढ़न को बढ़ाते हैं। ये रक्षा यांत्रिकी से अधिकांशतः संबद्ध होते हैं।

lyophilization
लायोफिलाइजेशन
एक हिमशीतित्र नमूने से निर्वात स्थिति में जल का निस्कासन।

lysis
लयन, अपघटन
सामान्यताः संक्रामक विभोजी कणों द्वारा जीवाणुज परपोषी कोशिका का विनाश

lysogenic
लयजनक
एक जीवाणु जिसमें उसके जीनोम के एक अंश के रुप में दमनित प्राकविभोजी रहता हैं।

lysogenic immunity
लयजनक असंक्क्रामियता
एक परिघटना जिसमें एक प्राकविभोजी, उसी प्ररुप के अन्य विभोजी जीनोम को जीवाणु के भीतर स्थापित होने से रोकता हैं।

lysogenic repressor
लयजनक रिप्रेसर
वह प्रोटीन जो किसी प्राक विभोजी को लयन चक्र में पुनर्निविष्ट होने से रोकता हैं।

lysogeny (in phage)
लयजनकता (भोजी में)
वह परिघटना, जिसमें जीवाणु भोजी का अनुवंशिक पदार्थ जीवाणु गुणसूत्रों से जुड़ा रहता है और जो अंततः सक्रिया होकर स्वयं को प्रतिकृत करता है और कोशिका का लयन करता हैं।


logo