logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

hyperparasite
परापरजीवी
ऐसा जीव जो अन्य पजीवी पर परजीवी है।

hyperploid
अतिगुणित
ऐसा जीव प्ररुप जिसमें गुणसूत्रों की संख्या प्रसामान्य द्विगुणित से अधिक होती हैं।

hypersensitivity
अतिसंवेदनशीलता
संक्रमित पर पोषी ऊतक का समयपूर्व शुष्कन और रोग जनक का निष्क्रिमण तथा स्थानीकरण।

hypoploid
अवगुणित
ऐसा जीव प्ररुप जिसमें गुणसूत्रों की संख्या प्रसामान्य द्विगुणित से कम होती हैं।

hypostatic gene
अवल जीन
वह जीन जिसकी अभिव्यक्ति अयुग्म विकल्पी जीन से दमित होती है।


logo