logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

glyoxysome
ग्लइऑक्सीसोम
पादप कोशिकाओं में प्राप्त झिल्लिका आवृत कोशिकांग जो मुख्यतया ट्राइग्लिसराइड उपापचय से संबद्ध है।

golgi complex
गॉल्जी सम्मिश्र
स्रावण से संबद्ध झिल्लिका आवृत,चपटी थैलियों के स्टैक और अन्य पुटिकाओं का संयोग।

goodness of fit
समंजन सुष्ठुता
वह परिक्षण जिसमें प्रेक्षित संख्याए अपेक्षित संख्याओं से विनिर्दिष्ट आनुवंशिक परिकल्पनाओं के आधार पर अनुमत होती हैं।

gossypol
गॉसीपोल
कपास के पौधे की असीत वर्णकित ग्रंथि में विध्यमान पालीकिनोलिक यौगिकं।

G protein
जी-प्रोटीन
जीवद्रव्यी (प्लाज्मा) झिल्लिका में स्थित ग्वानीन न्यक्लिओटाइड को बांधने वाले वे त्रियसी प्रोटीन जो स्तनधारी कोशिकाओं के पृष्ठ पर ग्राहियों द्वारा संकेतों का परिवहन करते हैं।,

graft hybrid
कलम संकर
स्कन्ध और कलम के आनुवंशिकतया विशिष्ट दो ऊतकों के संयोजन से उत्पन्न पादप।

grana
ग्रैना
हरित लवक की आन्तरिक झिल्ली से बनी व्यवस्था जहां प्रकाश संश्लेषण की प्रकाशित अभिक्रिया घटित होती है।

green house
पौधा घर, ग्रीनहाउस
एक ऐसा कक्ष,जिसमें तरुण अथवा बेमौसमी पौधे नियंत्रणीय स्थितियों में उगाए जाते है।

growout test
ग्रोआउट परीक्षण
बीज की आनुवंशिक शुद्धता या प्रामाणिकता की जांच करने के लिए किया गया परिक्षण।

guanine
ग्वानीन
न्यूक्लीक अम्ल का एक प्यूरिन क्षारक घटक।


logo