logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

foot printing
फुट प्रिन्टिग
एक ऐसी तकनीक जिसमें कुछ प्रोटीनों द्वारा परिबद्ध डी.एन.ए. के उस स्थल की पहचान की जाती है,जिस पर स्थित आबंध यूक्लिएज एन्जाइम के हमले से निष्प्रभावी रहते हैं।

forward mutation
अग्र उत्परिवर्तन
उत्परिवर्तन जो वन्य-प्ररुपी जीन को निष्क्रिय कर देते हैं।

foundation seed
आधार बीज
प्रजनक बीज से उत्पन्न बीज जोकि प्रमाणित या पंजीकृत बीज का स्त्रोत है।

founder effect
संस्थापक प्रभाव
जब किसी समष्टि के संस्थापकों का एक समूह अपनी व्युत्पादक समष्टि का प्रतिनिधित्व नही करता तो उसका परिणाम यादृच्छिक आनुवंशिक अपसरण होता हैं।

founder principle
संस्थापक सिद्धांत, प्रवर्तक सिद्धांत
यह तर्क-आधार कि नई छोटी पृथक-स्थित समष्टि अपनी जनक समष्टि से प्रतिचयन त्रुटि तथा जनक और संतति समष्टियों के विभिन्न जीन-भंडारों द्वारा संचलित रहने के कारण अपसारित होती है।

frame shift mutation
फ्रेमशिफ्ट उत्परिवर्तन
एक उत्परिवर्तन विशेष जो एक या अधिक युग्मित न्यूक्लओटाईडों के निवेशन अथवा विलोपन से उत्पन्न होता है और जिसके प्रभाव से प्रोटीन संश्लेषण के समय कोडॉनों का वाचन-फेम बदल जाता है

free-Martin
फ्री-मार्टिन
पशुओं के जुड़वा बच्चे,जिनमें एक सामान्य नर होता है और दूसरा वन्ध्य मादा,जो उभयनिष्ट अपरा द्वारा नर हार्मोन मादा में विसरण से उत्पन्न होता है।

free recombination
मुक्त पुनर्योजन
स्वतंत्र पुनरअपव्यूहन से घटित 50% आवृत्ति वाला आनुवंशिक पुनः संयोजन।

full sib
फुलसिब
किन्ही दो जनकों से उत्पन्न सभी संततियां।


logo