logo
भारतवाणी
bharatavani  
logo
Knowledge through Indian Languages
Bharatavani

Definitional Dictionary of Plant Genetics (English-Hindi)
A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z

disomic haploid
द्विकायिक अगुणित
एक अतिरिक्त गुणसूत्र वाला अगुणित (n+1)

dispermy
द्विशुक्रणुता
दो नर युग्मको द्वारा अंड का निषेचन।

disruptive selection
विदारीवरण
चयन जिसमें किसी समष्टि में मध्यवर्तियों की कीमत पर उन पादपों का चयन किया जाता है जो कुछ मीट्रिक विशेषाकों के संबंध में समष्टि के औसत दर्ज से काफी ऊपर या नीचे होते हैं।

distant hybridization
असम्बद्ध संकरण
उसी वंश अथवा विभिन्न वंशों की दो विभिन्न जातियों के व्यष्टियों के बीच संकरण।

distribution
वितरण
व्यष्टियों का वह अनुपात जो समष्टिगत प्रत्थेक संभावित जीनप्ररुप को प्रदर्शित करता है।

di-telocentric
द्वि-अंतकेंद्री
ऐसी अवस्था जिसमें गुणसूत्र का एक युग्म उसकी प्रत्थेक भुजा के अंतसूत्री गुणसूत्रों के द्वारा प्रतिस्थापित हो जाता हैं।

di-telomonosomic
द्वि-अंतएकन्यूनसूत्री
एक ऐसी अवस्था जिसमें गुणसूत्र का एक युग्म उसकी एक भुजा के अंतसूत्र से प्रतिस्थापित हो जाता हैं।

divergence
अपसरण, अपसारिता
दो संबद्ध डी.एन.ए. अनुक्रमों के न्यूक्लिओटाइड अनुक्रमों अथवा दो प्रोटीनों के ऐमीनोंअम्ल अनुक्रमों के मध्य प्रतिशत में अंतर।

divergent transcription
अपसारी अनुलेखन
विपरीत दिशा में अभिमुख दो वर्धकों पर अनुलेखन का समारंभन जिससे अनुलेखन केंद्रीय क्षेत्र से दोनो और बढ़ता है।

dizygous (DZ) twins
द्वयुग्मजी यमज
असम या द्विअंडज यमज,जो दो अलग-अंडों के निषेचन से उत्पन्न होता हैं तथा जिनकी जीनी संरचना भिन्न होती है।


logo